CG Crime : गाय की हत्या कर खाने की कर रहे थे तैयारी, तभी आ धमकी पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

वाड्रफनगर-रामानुजगंजः CG Crime छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना इलाके में गौवंश की हत्या का मामला सामने आया है। यहां गौवंश के मांस को खाने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से पके हुए मांस जब्त किया गया है। इस मामले में शामिल कई आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
CG Crime दरअसल, रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाय की हत्या कर उसके मांस को पका रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रामानुजगंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम छतवा में आरोपी के द्वारा घर में बेटे का खतना कार्यक्रम आयोजित किया गया था। खतना कार्यक्रम में घर के एक बछड़े को काटकर उसे पका कर खाने की तैयारी थी। वहीं शेष बचे उसके अवशेष को आरोपी अपने घर के अंदर ही जमीन में गाड़ दिया था।
पुलिस ने मौके से पका हुआ गौ मांस एवं उसके अवशेष को बरामद की गई। आऱोपी को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। वहीं मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
Read More : Board Result: हाईस्कूल एग्जाम में प्रियांशी रावत ने किया टॉप, मिले 500 में से 500 नंबर