बस्ती। उदय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रेजेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म पांच बेटियाँ की शूटिंग मुहूर्त के साथ उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद में शुरू कर दी गई है। फि़ल्म पाँच बेटियां एक सम्पूर्ण पारिवारिक कहानी है जोकि पाँच बेटियों पर आधारित हैं। जो आम जनमानस के जीवन से कहीं न कहीं जुड़ी हुई हैं। फि़ल्म का निर्माण उदय फि़ल्म एंटरटेनमेंट प्रेजेंट के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता सुधा वर्मा व सह निर्माता अमरनाथ वर्मा हैं। और लेखक निर्देशक बबलू गद्दी है। वहीं प्रदीप शर्मा इस फि़ल्म को कैमरे में कैद करेंगे। डांस मास्टर विवेक थापा एवं फाइट मास्टर अशोक लाल यादव हैं।
फि़ल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा कुलदीप चौरसिया संभाल रहे हैं। फि़ल्म के लेखक निर्देशक बबलू गद्दी हैं जिन्होंने फि़ल्म की कहानी के बारें में ज्यादा तो नही पर इतना बताया है कि हमारी फि़ल्म महिला प्रधान फि़ल्म हैं जिसमे बेटियों के जीवन की कहानी है। वहीं इस फि़ल्म में इमोशन, ड्रामा, रिश्ते नाते और अपनी संस्कृति को ध्यान में रखकर फि़ल्म की मेकिंग कर रहे हैं। उम्मीद है हमारा ये प्रयास आप सभी को बेहद पसंद
आएगा। फिल्म के निर्देशक और लेखक बब्लू गद्दी है! निर्माता सुधा वर्मा है! सह निर्माता अमरनाथ वर्मा है! नृत्य विवेक थापा है! मारधाड़ अशोक लाल यादव का है!गीत शेखर मधुर व राजेश मिश्रा है! संगीत अशोक सिन्हा व अनूश तिवारी है! छायांकन प्रदीप शर्मा है! मुख्य सहायक निर्देशक प्रदीप राजा है! असिस्टेंट निर्देशक देवेंद्र सागर है! प्रोडक्शन हेड निजाम खान! फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है! फिल्म के मुख्य भूमिका में रूपा मिश्रा , सूरज सम्राट , माही खान , सीपी भट्ट , बालेश्वर सिंह सोलंकी , नीलम पांडेय , इन्द्रसेन यादव , गिरीश शर्मा , जेपी सिंह , बिना पांडेय , संजू सोलंकी , सुर्या शर्मा , विनय परताप सिंह , रवि सिंह , निशांत पांडेय , धामा वर्मा , नीतू चौहान , रेशमी दात , मालवी आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे!