विश्वास करने वाले के लिये सबकुछ संभव है- ब्रदर अनिल कुमार

दो दिवसीय आनंद महोत्स की हुई शुरूआत
पार्षद सुभद्रा सिंह को किया गया सम्मानित
भिलाई। बैपटिस्ट चर्च भिलाई एवं दुर्ग भिलाई मसीही समाज के तत्वावधान में दो दिवसीय आनंद महोत्सव का आयोजन हॉस्पिटल सेक्टर स्थित सडक़ 9 और 10 के मध्य ईस्टर ग्राउण्ड मैदान में शुरू हुआ प्रथम दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष के येशु ने सभी आंगतुको का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि श्रीमती सुभद्रा सिंह (अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी 5 एवं न.पा.नि.भिलाई एमआईसी सदस्य) को कार्यक्रम में उनके योगदान के लिये धन्यवाद दिया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। साथ ही प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हैदराबाद से पधारे अंतराष्ट्रीय सुसमाचार प्रचारक ब्रदर अनिल कुमार ने अपने वचनों के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मैं यीशु की महिमा करने के लिये यहा आया हूं और उनके वचनों के माध्यम से आपके विश्वास को बढ़ाऊंगा। इस दुनिया में हर व्यक्ति जाने अनजाने में पाप करता और भगवान से माफी भी मांगता है। पर यीशु मसीह हमारे पापो को नहीं देखता वह तो पाप को मिटाने इस धरती पर आया और हमसब के पापों का दण्ड उसने पाया ताकि हम बचाये जा सके, हम उद्धार को पा सके जो भी उसके पास विश्वास से आता है। उसके पाप अपने आप ही क्षमा किये जाते है। आज परमेश्वर ने अपनी धार्मिकता हमें दी है। विश्वास करने वाले के लिये सबकुछ संभव है। परमेश्वर ने अपना एकलौता पुत्र यीशु को हमे दिया उसकी धार्मिकता हमे दी। जैसा आप सोचते है। वैसा ही आप बनते है। जब आप मानते है कि मैं धर्मी हूं। तो उसी वक्ता आप धर्मी ठहरते है। बैपटिस्ट चर्च के क्वायर ग्रुप ने गीत संगीत के माध्यम से अपनी प्रस्तिुति दी। इस कार्यक्रम के दौरान पास्टर नेलसन डेनियल, बैपटिस्ट चर्च भिलाई के पास्टर केके थामस, पास्टर पालसन, पार्षद कुमारी दिनशा तुमाने, एल्डरमैन जी.याकुब सहित अन्य लोग उपस्थित थे।