Lok Sabha Chunav 2024: PM मोदी ने दूसरे चरण की सीटों का जाना हाल, सीएम विष्णदेव साय ने दिया तीनों सीटें BJP को मिलने का दावा

Lok Sabha Chunav 2024: रायपुर। देश में आज दूसरे चरण सम्पूर्ण हो गया है। दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले गए। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। मतदान खत्म होने के बाद PM मोदी ने दूसरे चरण की सीटों का हाल जाना। वहीं, PM मोदी ने सीएम विष्णुदेव साय से बात कर जानकारी भी ली।
Lok Sabha Election 2nd Phase Voting Percentage: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72.13% हुई वोटिंग, यहां देखें तीनों सीटों का आंकड़ा
सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए कहा, कि सभी सीटों पर बड़ी संख्या में BJP के पक्ष में मतदान हुआ। दूसरे चरण की तीनों सीटें BJP को मिल रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा शामिल है। बात की जाएं कांकेर लोसकभा सीट की तो यहां 73.50% मतदान हुआ। राजनांदगांव में 71.87 % और महासमंद में 71.13 % मतदान हुआ है।
Read more: Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्यप्रदेश में शाम 6 बजे तक 55.32% वोटिंग, रीवा में पड़े सबसे कम वोट, जानें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
मध्यप्रदेश की तो यहां छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, होशंगाबाद और खजुराहो लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। बता दें कि अब दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। सभी स्थानों से वोटिंग के परसेंटेज भी सामने आ गए हैं।बात करें मध्यप्रदेश कि तो यहां 06 बजे तक 55.32% वोटिंग हुई हैं।