Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस से नाराज पूर्व मंत्री ने लिया बड़ा फैसला, मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र

मुंबई: Naseem Khan wrote a letter to Mallikarjun Kharge महाराष्ट्र कांग्रेस में एक बार फिर से खुलकर मदभेद सामने आए हैं। दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने कांग्रेस का प्रचार करने से मना कर दिया है। दरअसल, मुंबई के उत्तर मध्य सीट से नसीम खान को टिकट नहीं दिया गया। जिसके बाद से वे लगातार नाराज चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो महीने पहले बोला था कि तुम मुंबई की उत्तर मध्य सीट से चुनाव की तैयारी करो। लेकिन पार्टी ने दूसरे को टिकट दे दिया। इस बात की नाराजगी भी है और दुख भी है। उन्होंने इस बाबत में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा और लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस में मुसलमानों की नाराजगी
Naseem Khan wrote a letter to Mallikarjun Kharge अपने पत्र में नसीम खान ने लिखा है कि उन्होंने इस पत्र में लिखा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए स्टार चुनाव प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करने के लिए धन्यवाद। लेकिन मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि तीसरे, चौथे और पांचवरे चरण के लिए मैं पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि कुल 48 लोकसभा सीटों में से महाविकास अघाड़ी की तरफ से 1 मुसलमानों को भी सीट नहीं दिया गया। इससे कांग्रेस और एमवीए को वोटर्स पर असर पड़ेगा। इसका असर मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी पड़ेगा।’
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान कहा कि, ”महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और संगठनों में काफी गुस्सा है। क्योंकि 48 लोकसभा सीटों पर अल्पसंख्यक समुदाय से एक भी उम्मीदवार नहीं है। गुस्सा इसलिए भी है क्योंकि कांग्रेस की पुराने समय से ही सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा रही है, चाहे वे अल्पसंख्यक समुदाय से हों, ओबीसी समुदाय से हों, या मराठा समुदाय से हों। हर समुदाय को प्रतिनिधि देने की परंपरा रही है। क्या कारण है कि अल्पसंख्यक समुदाय से कोई उम्मीदवार नहीं है? अगर मैं प्रचार के लिए लोगों के पास जाऊंगा तो वे सवाल पूछेंगे और मेरे पास जवाब नहीं होंगे इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए प्रचार नहीं करूंगा।
#WATCH | Congress leader Mohammed Arif (Naseem) Khan says, ” In Maharashtra, there is a lot of anger in people and organisations of minority communities…because there is not a single candidate from minority communities in 48 Lok Sabha seats…I am also angry because it has been… https://t.co/bBzJ0nm9zF pic.twitter.com/hGUC6HCUAj
— ANI (@ANI) April 26, 2024