Uncategorized

Navneet Kaur Rana News: नवनीत राणा ने डाला वोट.. बताया “हनुमान चालीसा पढ़ा, हमेशा रहती हूँ पॉजिटिव”

अमरावती: देशभर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा क्षेत्रो में आज मतदान जारी हैं। बात करें महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट की तो इस बार यहाँ से भाजपा ने पूर्व निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को टिकट दिया हैं।

आज मतदान करने पहुंची नवनीत राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह हमेशा ही पॉजिटिव रहती हैं। (Navneet Kaur Rana News) वह हनुमान चालीसा पढ़कर आई हैं, अपने सास-ससुर का आशीर्वाद लेकर निकली हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह और दिवंगत नेत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की।

Lok Sabha Election 2024: भाजपा उम्मीदवार खटीक ने परिवार के साथ डाला वोट.. यहां कलेक्टर और एसपी ने भी किया मतदान..

नवनीत राणा ने आगे कहा, “अमरावती की जनता मेरे साथ है. मेरे समर्थन में लोग उतरेंगे और वोट करेंगे. मोदी जी के विकास पर युवा मुझे वोट करेंगे. विपक्ष पार्टी से आरोप प्रत्यारोप होते रहेते हैं. मुझे नहीं लगता की किसी की चुनौती रहेगी. छत्रपती शिवाजी महाराज का आशिर्वाद और हनुमानजी की ताकत मेरे साथ है।”

#WATCH अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, “आप मेरा चेहरा देख सकते हैं। वो खुशी, आकर्षण और सकारात्मकता मैंने हमेशा जारी रखी है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह… जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसे लेकर मेरे अंदर भी सकारात्मकता है… ” pic.twitter.com/ATNKnW5ylf

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024

कांग्रेस उम्मीदवार ने भी किया मतदान

इस बीच अमरावती से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े भी मतदान केन्द्र पहुंचे और अपना वोट डाला। उन्होंने लाहेगांव (दरियापुर) मतदान केंद्र पर मतदान किया।

#WATCH अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने लाहेगांव (दरियापुर) मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/Q4MiiHy8ii

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024

राहुल गांधी का सन्देश

कांग्रेस के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार राहुल गांधी ने वोटर्स से अपील करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया है। अपने एक्स अकाउंट में ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। (Second Phase Polling Today 26th april 2024 live update) आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।’

मेरे प्यारे देशवासियों!

देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है।

आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की।

इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर…

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2024

प्रधानमंत्री ने भी कही ये बात

CG Lok Sabha Election 2024: छग के 3 सीटों पर मतदान शुरू.. कांग्रेस के सामने राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में BJP का किला ढहाने की चुनौती

आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं के नाम अपने एक्स अकाउंट पर सन्देश दिया हैं। (PM Modi’s message before voting) अलग-अलग भाषाओँ में किये गये ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा हैं “लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!

लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर…

— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान हो रहा हैं। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। (Second Phase Polling Today 26th april 2024 live update) केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button