Kanker Lok Sabha Chunav 2024 : परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग, जीत को लेकर कह दी ये बड़ी बात
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/01-19UNsK-780x470.jpeg)
कांकेर: Kanker Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज मतदान होगा। इनमें छत्तीसगढ़ की तीन सीटें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव भी शामिल है। निर्वाचन आयोग ने यहां पोलिंग को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग अपने परिवार के साथ अंतागढ़ के हिमोड़ा गांव में मतदान करने के लिए पहुंचे। IBC24 से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजना को देखकर हर कोई उत्साह से भरा हुआ है। अब की बार 400 पार के लक्ष्य को हम जरूर हासिल करेंगे। जीत के अंतर के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं आकंड़ों पर नहीं जाता, लेकिन ये तय है कि हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। परिवार के सदस्य भी उनकी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आएं।
Kanker Lok Sabha Chunav 2024 बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बाद भी मतदान पर नजर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग रखेगा। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी होगी। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।