Deadpool & Wolverine Hindi Trailer: डेडपूल ऐंड वुलवरिन का हिंदी ट्रेलर रिलीज, डायलॉग सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप
Deadpool & Wolverine Hindi Trailer: हॉलीवुड मूवी डेडपूल ऐंड वुलवरिन का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में दुनियाभर में लोकप्रिय दो सुपरहीरो डडपूल और वुलवरिन एक साथ आ रहे हैं। इस ट्रेलर में डेडपूल और वुल्वरीन की कमाल की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। बता दें कि जब इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो डेडपूल ऐंड वुलवरिन के उस ट्रेलर ने 24 घंटे के अंदर ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का खिताब हासिल कर लिया था। इसलिए भी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है।
Read more: Dawoodi Bohra Case: दाऊदी बोहरा के धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन केस में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सैयदना तहेर फखरुद्दीन की याचिका खारिज, जानें क्या है मामला
Deadpool & Wolverine का नया ट्रेलर रिलीज
फिल्म का हिंदी ट्रेलर काफी मजेदार है। इसके डायलॉग सुनकर आपको हंसी आने के साथ आंखें भी फटी रह जाएंगी। पिछले ट्रेलर में आपने डेडपूल को उसकी पार्टी से गायब होकर किसी अनजान जगह जाते देखा था, जहां उसका सामना वुल्वरीन से होता है। पहले ट्रेलर में वुल्वरीन की एक झलक देखने को मिली थी। वहीं, अब दूसरे में वुल्वरीन और डेडपूल को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है।
Read more: Kalki 2898 AD Teaser: ‘अश्वत्थामा’ के किरदार में नजर आए बिग बी, धांसू लुक से मची खलबली, टीजर देख हिल जाएगा दिमाग…
ट्रेलर की शुरुआत में आप वुल्वरीन को बार में बैठे देखेंगे। बारटेंडर उन्हें वहां से जाने को कह रहा है। इस बीच डेडपूल वहां आ जाता है और दोनों के बीच जमकर बहस होती है। इस ट्रेलर में आप वुल्वरीन और डेडपूल को आपस में लड़ते भी देखेंगे। वुल्वरीन अपने नुकीले पंजों पर उसपर वार करता है तो वहीं डेडपूल, वुल्वरीन को गोलियों से भून डालता है। डेडपूल अपने फनी अंदाज में वुल्वरीन का मजाक भी उड़ाता है। बता दें कि डेडपूल, वुल्वरीन को एक मिशन के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, वुल्वरीन इसके लिए तैयार नहीं है।
Read more: Mumtaz on Pakistani Artists : पाकिस्तानी कलाकारों पर से हटना चाहिए बैन, दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने क्यों की ये मांग, जानें यहां
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’, 26 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। मारवल स्टूडियोज की डेडपूल ऐंड वुलवरिन को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है। इस हॉलीवुड फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स डेडपूल के रोल में हैं जबकि ह्यू जैकमैन वुलवरिन का किरदार निभा रहे हैं. डेडपूल ऐंड वुलवरिन में मोरेना बेचरिन, एमा कोरिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उगम्स, करन सोन और मैथ्यू मैकफेडन भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे।