CG Crime: प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, महीने भर पहले दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा

पत्थलगांव: Lover murdered girlfriend प्रदेश के जशपुर में महीने भर पहले एक नाबालिग छात्रा का शव मिला था। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग छात्रा की गर्भवती होने के बाद हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने गला घोटकर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था। जिसके बाद शव को राहर बाड़ी में फेंक दिया था।
Lover murdered girlfriend मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोतबा चौकी पुलिस थाना है। दरअसल, यहां एक 17 साल की लड़की का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। नाबालिग लड़की के शरीर पर चोट के निशान भी थे। घटना के बाद पुलिस हत्या की आशंका जताई और आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसके बाद आज पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, कोतबा चौकी क्षेत्र के जामझोर की रहने वाली नबालिग बालिका 20 मार्च को घर से गुमशुदा हो गई थी। 24 मार्च को परिजनों ने कोतबा चौकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद नाबालिग बालिका की सड़ी गली संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।