युवती को प्रेम जाल में फंसाकर सालों तक हवस मिटाता रहा युवक, शादी की बात आई तो कर गया ये कांड

बलिया। बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में शादी का झांसा देकर कथित तौर पर एक युवती से बलात्कार करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को दर्ज रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के दलन छपरा गांव के रजनीश यादव ने एक अन्य गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया।
Read more: रिश्ते शर्मसार… 2 सालों तक अपनी ही सगी बेटी से हवस बुझाता रहा पिता, ऐसे हुआ खुलासा
युवती के मुताबिक, यह सिलसिला वर्ष 2021 से शुरू हुआ था। रजनीश अब उससे शादी से इनकार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि युवती के पिता ने जब इनकार का कारण पूछा तो रजनीश की मां, पिता और उसके मामा ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवती ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर रजनीश, उसके माता-पिता और मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp