Uncategorized

UP Latest Crime News: पूर्व सांसद के बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या.. इलाके में सनसनी, लाश बरामद कर पुलिस जाँच में जुटी

उत्तर प्रदेश: जौनपुर जिले से एक घटना सामने आ रही है। जहां पूर्व सांसद धनंजय सिंह के सुरक्षा कर्मी को मंगलवार की रात गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। (Former MP’s gunman murdered in UP) मरने वाले का नाम अनीस खान बताया जा रहा है। दरअसल पूरी घटना जौनपुर के सिकरारा गांव का बताया जा रहा है। जहां लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अनीस को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने अनीस को मरा हुआ साबित कर दिया है।

Amit Shah Visit Chhindwara Update : बीजेपी का मिशन छिंदवाड़ा! कमलनाथ के गढ़ में एक रात रुके अमित शाह, चुनावी प्रचार थमने से पहले कर दिया ये बड़ा काम

कहां हैं सांसद धनंजय सिंह?

आपको बता दें कि सांसद धनंजय सिंह वर्तमान समय में न्यायिक हिरासत में हैं। हैरानी की बात तो ये है कि आज यानी मंगवार को ही पूर्व सीएम मायावती की पार्टी BSP से टिकट धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को जौनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट से चुनाव मौदान में उतरते ही उनके गनर को गोली मार दिया जाता है।

वहीं बताया जा रहै है कि मरने वाले अनीस खान पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बहुत नजदीक थे। अनीस खान के ऊपर मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद वह घायल अवस्था में जमीन पर गिर गए। (Former MP’s gunman murdered in UP) इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अनीस को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मरा हुआ बता दिया।

Kanker Police-Naxali Encounter: मारे गये नक्सलियों की Exclusive तस्वीरें.. थोड़ी देर में पोस्टमार्टम, 15 पुरुष और 14 महिला नक्सली शामिल

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ। अजय पाल शर्मा का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बहुत जल्द ही सच्चाई का पता कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अनीस खान की मौत के बाद धनंजय सिंह के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button