Uncategorized

CM Sai on Naxali Encounter : भूपेश बघेल ने कहा ‘भाजपा सरकार में होते रहे हैं फर्जी एनकाउंटर’, सीएम साय ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक को भी बताया था फर्जी

cm sai on naxali encounter : रायपुर। नक्सली मुठभेढ़ में CM विष्णु देव साय का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। कांकेर के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई। यह ऐतिहासिक सफलता है, अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। जवानों को बधाई देता हूं, छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता है।

सीएम ने कहा कि माओवादी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य में थे। इस बार बड़ी वारदात की कोशिश में थे, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य है कि बस्तर नक्सल मुक्त हो।

read more: नक्सलियों से मुठभेड़ का वीडियो आया सामने, इधर केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों को दी बधाई

cm sai on naxali encounter : नक्सलियों से वार्ता को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि बार बार हमारे गृह मंत्री बोल चुके हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर सकते हैं, सीएम होने के नाते मैं भी कहना चाहता हूं शांति वार्ता के लिए हम तैयार हैं। उनके साथ भी न्याय किया जाएगा।

वहीं कवर्धा में दिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हर चीज में प्रश्न चिन्ह खड़ा करना ठीक बात नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक को काल्पनिक कहा था। यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे उस पर सवाल उठा सकते हैं। यह घटना अगर फर्जी है तो प्रमाणित करें, सबूत दें।

read more; आरोपियों ने गोलीबारी से पहले सलमान के घर के बाहर तीन बार की थी ‘रेकी’: पुलिस

बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बधेल ने कवर्धा में नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया था। पूर्व सीएम ने कहा था कि भाजपा सरकार में फर्जी एनकाउंटर होते रहे हैं। छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को डरा धमका कर गिरफ्तार किया जा रहा है। पिछले 4 महीने से डरा धमका कर गिरफ्तार किया जा रहा है। कवर्धा जिले में भी डराया धमकाया जा रहा हैं। प्रेस वार्ता में नक्सली मुठभेड़ को लेकर भूपेश बघेल से सवाल किया गया था।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button