छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय बैठक
कोरबा । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे की अध्यक्षता एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन के विशेष उपस्थिति में विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय बैठक कटघोरा में संपन्न किया गया। बैठक में कई विषयों पर चर्चा/निर्णय लिया गया।
सहायक शिक्षक एलबी स्वर्गीय श्री विनोद पाल के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया एवं 7 नवंबर को दशगात्र व चंदन पान में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी दोपहर 1:00 बजे शामिल होकर संवेदना राशि प्रदान किया जाएगा।
17 नवंबर को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा के संकुल, ब्लॉक, जिला एवं जिला के प्रदेश पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का एक साथ एक मंच में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय कोरबा में प्रांताध्यक्ष आदरणीय संजय शर्मा जी की मुख्य अतिथि, आदरणीय बसंत चतुर्वेदी जी प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी, आदरणीय मनोज सिन्हा सनाढ्य जी प्रदेश सचिव, आदरणीय प्रमोद सिंह राजपूत जी प्रदेश संगठन मंत्री, आदरणीय कन्हैया लाल देवांगन जी प्रदेश संयुक्त सचिव, श्रीमती माया छत्री महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय पदाधिकारी, श्रीमती मधुलिका दुबे महिला प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी के विशिष्ट अतिथि एवं जिलाध्यक्ष मनोज चौबे की अध्यक्षता में संपन्न किया जाएगा।
विकासखंड स्तर के विभिन्न समस्याओं को लेकर संघ के पदाधिकारियों द्वारा कटघोरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री टी.पी उपाध्याय जी एवं पोड़ी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एल जोगी से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया। पोड़ी भी बीईओ ने 3% महंगाई भत्ता के एरियर का बिल जमा करने सहित कई विषयों पर कार्यवाही व चर्चा किया गया।
विकासखंड कटघोरा के बीईओ टी.पी उपाध्याय ने विभिन्न विषयों पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश,निर्णय सहित कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा करते हुए शिक्षक हितार्थ में शीघ्र निर्णय लेने ठोस आश्वासन दिये।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी, कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पांडेय, पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय,कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, आर एल टंडन, ईश्वर लादेर, रामचरण साहू, सत्यनारायण कैवर्त, लीलाराम साहिल, संतोष कुमार, शिवकुमार साहू, दिलेश्वर सिंह, मनबोध सारथी आदि शामिल हुए।