Delhi Liquor Policy Case: कम नहीं हो रही बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
नई दिल्ली : Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार हुईं बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। CBI रिमांड खत्म होने के बाद आज के. कविता को कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत में CBI ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी।
CBI ने तिहाड़ से किया था के. कविता को गिरफ्तार
Delhi Liquor Policy Case: चूंकि 23 तारीख को ED के केस में भी के. कविता की कस्टडी खत्म हो रही है, इसलिए उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी को CBI ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह तिहाड़ में बंद थीं। अदालत की ओर से पहले दी गई तीन दिन की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद CBI ने आरोपी को अदालत में पेश किया।
एक्साइज पॉलिसी मामला: BRS नेता के. कविता को सुनवाई के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ले जाया जा रहा है।
के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है#Delhi | #ExcisePolicyCase | #BRS | #KKavitha | #ED | #JudicialRemand pic.twitter.com/91WswI67Fx
— IBC24 News (@IBC24News) April 15, 2024
इस आरोप में हो रही के. कविता से पूछताछ
Delhi Liquor Policy Case: CBI अधिकारियों ने हाल ही में एक विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद कविता से जेल के अंदर पूछताछ की थी। बीआरएस नेता से मामले में सह-आरोपी बुच्ची बाबू के फोन से मिले व्हाट्सऐप चैट और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी। आरोप है कि आबकारी नीति में कथित बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए दिए गए थे। ED ने कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह न्यायिक हिरासत में हैं।