Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, विपक्षियों ने बताया नया जुमला, आखिर किसे जनादेश देगी जनता?

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब बस 4 दिन का फासला बाकी रह गया है। कांग्रेस के न्याय पत्र के बाद आज बीजेपी का संकल्प पत्र भी आ गया, जिसे देखकर यही लग रहा है कि ये भारत के लिए 2047 का विजन तो है ही। साथ ही बीजेपी का 2029 का एजेंडा भी है। बीजेपी जहां इसे गेम चेंजर मान रही है। वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसे बीजेपी का नया जुमला करारा देकर सिरे से खारिज कर दिया है।

संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई इन गारंटियों में भाजपा के संकल्प पत्र का सार निहित है। प्रधानमंत्री मोदी की जोरदार हैट्रिक लगाने के लिए अबकि बार 400 पार के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के जरिए ना केवल समान नागरिक संहिता जैसे अपने कोर एजेंडे को बरकरार रखा है, बल्कि उसने विरोधी दलों को आगाह कर दिया है कि उनकी ओर से हाय तौबा मचाने के बावजूद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत बनाने के लिए अपने अगले कार्यकाल में लागू किए जाने वाले रोड मैप की जानकारी तो दी ही साथ ही अपने लक्षित वोट बैंक G Y A N यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को लुभाने के लिए भी कई घोषणाएं की हैं।

Read More : इन मूलांक वालों को कभी नहीं होती पैसों की कमी, ऐशो आराम से गुजरती हैं इनकी जिंदगी…

मोदी की गारंटी के तौर पर जारी किए गए भाजपा के संकल्प पत्र में हालांकि पार्टी ने कोई नई मुफ्त वाली लोकलुभावन योजना का ऐलान करने से परहेज बरता लेकिन उसने पहले से गरीबों के लिए लागू मुफ्त राशन योजना को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया। वहीं पार्टी ने सीधे तौर पर मुफ्त बिजली योजना लागू करने की बजाए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया। साथ ही पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने का भी भरोसा दिलाया गया है। इसके अलावा भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 3 करोड़ घर बनाने, तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, 70 साल से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने जैसी बड़ी घोषणाएं भी की हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र में युवाओं को लुभाते हुए पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून बनाने और मेडिकल शिक्षा में सीट बढ़ाने जैसे वादे भी है। इसके अलावा एक बड़ा ऐलान वन नेशन वन इलेक्शन का भी है। वहीं बुलेट ट्रेन के विस्तार और 6 G टेक्नालॉजी के जरिए डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाई पर पहुचाने का भी संकल्प जाहिर किया गया है। जाहिर तौर पर भाजपा नेता अपने संकल्प पत्र को ना केवल जीत की गारंटी मान रहे हैं, बल्कि वो इसे विकसित भारत का रोड मैप भी बता रहे हैं।

Read More : MI vs CSK IPL 2024: रोहित के शतक पर भारी पड़े धोनी के 4 गेंद पर 20 रन, चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया 

बीजेपी का ये घोषणा पत्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली 27 सदस्यों की कमेटी ने तैयार किया है, जिसके लिए करीब 15 लाख से ज्यादा लोगों के सुझाव मिले थे। हालांकि विपक्षी दलों को भाजपा के इस संकल्प पत्र में काफी खोट नजर आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से महंगाई और बेरोजगारी जैसे दोनो्ं अहम शब्द ही गायब हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के बाकी नेताओं ने भी भाजपा के संकल्प पत्र को जुमला करार दिया है। विपक्षी दल भले भाजपा के संकल्प पत्र को खारिज कर रहे हों लेकिन भाजपा ने इसके जरिए भारत के भविष्य की तस्वीर पेश करके इस बात का संदेश देने में जरूर कामयाब रही है कि अगली सरकार उसी की बनने वाली है।

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button