निर्माण कार्यो की समय-सीमा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं- लोक निर्माण मंत्री श्री साहू निर्माण कार्यो की रिवाईज इस्टीमेंट नहीं होगी स्वीकृत विभागीय खर्चो में कटौती और नये आय के स्त्रोत विकसित करने के निर्देश
निर्माण कार्यो की समय-सीमा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं- लोक निर्माण मंत्री श्री साहू
निर्माण कार्यो की रिवाईज इस्टीमेंट नहीं होगी स्वीकृत
विभागीय खर्चो में कटौती और नये आय के स्त्रोत विकसित करने के निर्देश
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के संबंध में समाचार पत्रों और आम नागरिकों के माध्यम से शिकायतें प्राप्त होती रहती है जो विभाग के लिए उचित नहीं होती। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य ठेकेदारों के लिए नहीं, बल्कि निर्माण कार्य आम जनता के भलाई के लिए होती है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरी होनी चाहिए। निर्माण कार्यो की समय-सीमा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं की जायेगी। श्री साहू आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, ब्रिज एवं भवन और एडीबी के अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।
लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने कहा कि निर्माण विभागों के प्रति जनता का नजरिया अच्छी होनी चाहिए और उनके कार्यो से विभाग को सम्मान मिले और जनता निर्माण विभाग को सम्मान की दृष्टि से देखें, यही राज्य शासन की प्राथमिकता है। बैठक में श्री साहू ने कहा कि अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यो की रिवाईज इस्टीमेंट प्रस्तुत की जाती है। उन्होंने रिवाईज इस्टीमेंट को गंभीरता से लिया और भविष्य में रिवाईज इस्टीमेंट स्वीकृत नहीं करने की बात कही। बैठक में श्री साहू ने विभाग की होने वाले व्यय के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभाग में होने वाले व्यय में कटौती और आय के नये स्त्रोत विकसित करने के निर्देश दिये है। उन्होने मुख्यमंत्री के इन निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री साहू ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिलती है कि बरसात के मौसम में पुल-पुलियों के अभाव में अमुक गांव के बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समाचार की जानकारी मिलने पर विभाग की छवि धूमिल होती है।
उन्होने ऐसे क्षेत्रों में पुल-पुलियों का चिन्हांकन कर पुल-पुलियों का निर्माण हेतु तत्काल कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री साहू ने जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित विश्राम भवनों की रख-रखाव, मरम्मत योग्य सड़क मार्ग, स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वीकृत और निर्माणाधीन सड़क एवं भवन, बजट की
स्वीकृति आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने मरम्मत योग्य सड़क मार्गो के मरम्मत का कार्य यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री साहू ने भू-अर्जन एवं मुआवजा राशि के भुगतान आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर
नरेंद्र भुरे ने जिले में विभिन्न निर्माण कार्यो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एच अहिरवार, राष्ट्रीय राजमार्ग, ब्रिज और एडीबी के अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100