Rewa Borewell Rescue: 60 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
रीवा : Rewa Borewell Rescue: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक 6 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने बचाव कार्य पर नजर बनाए रखी है।
60 फिट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम
Rewa Borewell Rescue: मिली जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में मयंक आदिवासी नाम का 6 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया। बच्चा लगभग 60 फीट गहरे बोरवेल में फंस गया। मासूम के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद आला अधिकारी लगातार बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सवाल यह उठता है कि, इतने सारे हादसे होने के बाद भी लोग बोरवेल को खुला क्यों छोड़ देते हैं।