Uncategorized

Navratri 4th Day Maa Kushmanda: नवरात्रि का चौथा दिन आज, जानिए कौन है माता कूष्मांडा जिन्होंने की थी ब्रह्मांड की रचना

Navratri 4th Day Maa Kushmanda: 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। आज 11 अप्रैल को नवरात्रि का चौथा दिन है। जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा। नवरात्रि के चौथ दिन मां के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा- अर्चना की जाती है। अष्टभुजाधारी मां कूष्मांडा को शक्तिस्वरूप माना गया है। कहा जाता है कि सूर्यदेव के ऊपर मां कूष्मांडा का आधिपत्य है। इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है। लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की उत्पत्ति कैसे हुई थी।

Read More: Bijnor Viral Video: वाट्सएप स्टेटस लगाने के नाम पर आपस में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, वायरल हुआ वीडियो 

पहले हुई तीन देवियों की उत्पत्ति

बता दें कि पौराणिक कथा के अनुसार, जब सृष्टि का कोई अस्तित्व नहीं था, चारों ओर अंधकार ही अंधकार था, तब एक ऊर्जा, गोले के रूप में प्रकट हुई। इस गोले से बेहद तेज प्रकाश उत्पन्न हुआ और देखते ही देखते ये नारी के रूप में परिवर्तित हो गया। माता ने सबसे पहले तीन देवियों महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती को उत्पन्न किया।

Read More: Heavy Rain Alert: अप्रैल माह में टूटा 20 वर्षों का रिकॉर्ड, आज भी गरज-चमक के साथ होगी तेज बारिश, ठंडी हवा बढ़ाएगी कंपकपी…

कहा जाता है कि महाकाली के शरीर से एक नर और नारी उत्पन्न हुए।  नर के पांच सिर और दस हाथ थे, उनका नाम शिव रखा गया और नारी का एक सिर और चार हाथ थे, उनका नाम सरस्वती रखा गया। महालक्ष्मी के शरीर से एक नर और नारी का जन्म हुआ। नर के चार हाथ और चार सिर थे, उनका नाम ब्रह्मा रखा और नारी का नाम लक्ष्मी रखा गया। फिर महासरस्वती के शरीर से एक नर और एक नारी का जन्म हुआ। नर का एक सिर और चार हाथ थे, उनका नाम विष्णु रखा गया और महिला का एक सिर और चार हाथ थे, उनका नाम शक्ति रखा गया।

Read More: Chaitra Navratri 4th Day: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन होती है माता कूष्मांडा की पूजा, मंदिरों में सुबह से उमड़ी भक्तों की भीड़…

Navratri 4th Day Maa Kushmanda: इसके बाद ही माता कूष्मांडा ने ब्रह्मा को सृष्टि की रचना, विष्णु को पालन और शिव को संहार करने का जिम्मा सौंपा। इस तरह संपूर्ण ब्रह्मांड की रचना मां कूष्मांडा ने की थी। तभी से ही ​ब्रह्मांड की रचना करने की शक्ति रखने वाली माता को कूष्मांडा के नाम से जाना गया। जिसे मां दुर्गा के चौथे स्वरूप के रूप पूजा जाता है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button