छत्तीसगढ़ में एक्सिडेंटल सरकार है- सांसद विजय बघेल
वादे पूरे नही कर पाये तो केन्द्र के खिलाफ कर रहे सीएम प्रदर्शन
दुर्ग। धान खरीदी को लेकर जहां पूरे प्रदेश में घमासान मचा हुआ है एक तरफ किसान अपनी मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। वहीं भाजपा भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसी बीच दुर्ग सांसद विजय बघेल का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक्सीडेंटल सरकार है। झूठे वादे करके सरकार बनाई है अब वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कर रहे हैं अगर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक राज्य में बढ़ाती है तो उन्हें दूसरे राज्यों में भी इसे बढ़ाना होगा जो कि संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रमन सरकार के समय 2014 में धान समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग रखी गई थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने तब भी इस मांग को पूरा करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 25 सौ समर्थन मूल्य भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल नहीं था जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है तो उसे अपने दम पर निभाना चाहिए।
अभी सांसदों की याद क्यों आ रही है- विजय बघेल
सांसद बघेल ने सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने को लेकर भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने से पहले क्या भाजपा सांसदों से पूछकर वादे किए थे। उन्होंने कहा कि अपने खुद के दम पर नहीं चल पा रहे हैं तो अब सांसदों की याद आई है। और किसानों को गुमराह कर रहे हैं।