Kumhari Bus Hadsa Update: कुम्हारी बस हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Kumhari Bus Hadsa Update: भिलाई। राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को हुए हादसे पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है, कि जो भी जिम्मेदार दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। अब यह कमेटी पूरी जांच कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी कि इस हादसे के पीछे की क्या वजह थी। घटना के बाद जिस तरह घायलों और कुम्हारी के लोगों के बयान सामने आए हैं उसके बाद बस की फिटनेस से लेकर खदान को खुले छोड़े जाने, खराब सड़क और कंपनी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि हादसे की निष्पक्ष जांच होगी।
Read More: Kumhari Bus Accident Update : हादसे के समय नहीं जल रही थी बस की लाइट, अब तक कुल 12 लोगों की मौत
बता दें कि 7 शव का पोस्टमार्टम होना है। वहीं, SDM, तहसीलदार और पुलिस सुपेला अस्पताल पहुंचे हुए हैं। परिजन भी अस्पताल पहुंचने लगे हैं। बता दें कि राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। हादसे में 12 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं। इनमें 7 की हालत गंभीर है। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
Read More: Kumhari Bus Accident : कुम्हारी बस हादसे को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, एक्स पर कही ये बात
घटना की जानकारी मिलते ही एससडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी शोक प्रकट किया है।