Kumhari Bus Accident : कुम्हारी बस हादसे में 11 लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, एक्स पर कही ये बात
रायपुरः Kumhari Bus Accident राजधानी रायपुर के स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई लोगों के घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। एससडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सीएम साय ने इस हादसे में दुख जताया है।
Kumhari Bus Accident सीएम एक्स पर लिखा कि दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
बस में सवार होकर लौट रहे थे कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक, हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे। हादसे के दौरान बस में 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कई घायलों राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल लाया जा रहा है। एम्स परिसर को खाली कराया गया है, ताकि किसी भी प्रकार कोई परेशानी ना हो। वहीं एम्स के डायरेक्टर अशोक जिंदल भी अस्पताल भी पहुंच रहे हैं।