Uncategorized

Indian Railway Recruitment 2024: इंडियन रेलवे में 9 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Indian Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए रेलवे एक अच्छा अवसर लेकर आया है। अगर आप रेलवे में नौकरी का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आज अप्लाई कर दीजिए। इंडियन रेलवे ने टेक्नीशियन सहित कई पदों पर नियुक्ति की जा रही है। जिसमें आवेदन करने के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि पहले इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल यानी कल रखी गई थी लेकिन बाद में इस डेट का आगे बढाकर 9 अप्रैल कर दिया गया। यानि जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है और वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए फॉर्म भरने की जरूरी योग्यता रखते हों लेकिन किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे आज ही अप्लाई कर दें।

Read More: Madhavi Lata: ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही ये बीजेपी प्रत्याशी, सरकार ने दी Y प्लस की सिक्योरिटी 

भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9000 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू हुई थी और आज अप्लाई करने की आखिरी तारीख है। इसमें वैकेंसी डिटेल की बात करें तो इन 9 हजार पदों में से 1100 पद टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल के हैं और 7900 पद टेक्निशियन ग्रेड III सिग्नल के हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इस काम के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – recruitmentrrb.in. यहां से आप इन वैकेंसी का डिटेल भी पता कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं।

Read More: Ather Rizta Launch: Ather ने लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

शैक्षणिक योग्यता/ आयु सीमा/ आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसा मान्यता प्राप्त संस्था से बोर्ड से मैट्रिक, एसएसएलसी या समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है इसके साथ ही सबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीं अगर इसके आयु सीमा की बात करें तो ग्रेड वन सिग्नल टेक्निशयन पद के लिए एज लिमिट 18 से 36 साल है। ग्रेड III टेक्निशियन पद के लिए एज लिमिट 18 से 33 साल निर्धारित की गई है। इसमें आवेदन करने के लिए शुल्क 500 रुपये है. आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा। वही इसमें सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। कैंडिडेट्स को चयन के लिए सीबीटी वन और सीबीटी टू पास करना होगा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button