छत्तीसगढ़ के इस आदिवासी अंचल में पीएम मोदी कल करेंगे चुनावी रैली, जानें कैसी है तैयारी?
छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कुछ दिन शेष रह गए है, और चुनाव प्रचार के लिए भी काफी कम समय बच गया है, ऐसे में सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने 8 अप्रैल सोमवार (8 अप्रैल) को नारायणपुर विधानसभा के छोटे आमाबाल गांव पहुंच रहे हैं.
छोटे आमाबाल गांव में होगा पीएम मोदी की सभा
बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी का बस्तर दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पिछली बार बस्तर लोकसभा का चुनाव कांग्रेस जीत गई थी और कांकेर लोकसभा सीट भी बीजेपी काफी कम अंतर से जीती थी, इसलिए प्रधानमंत्री का दौरा बस्तर में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, ऐसे में इस बार नारायणपुर और बस्तर विधानसभा के बीच छोटे आमाबाल गांव को पीएम की सभा के लिए चुना गया है.
ग्रामीणों में है उत्साह
कल होने वाले पीएम मोदी के चुनावी सभा को देखते हुए बीजेपी जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है, और बस्तर लोकसभा के साथ ही कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भी लाखों की भीड़ इस सभा में जुटाने की तैयारी में लग गयी है, इधर पहली बार इस क्षेत्र में पहुंच रहे प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को देखते हुए छोटे आमबाल के ग्रामीण काफी उत्साहित है, ग्रामीणों का कहना है कि वह पहली बार नरेंद्र मोदी को अपने गांव में देख रहे हैं, इसके लिए वे काफी उत्साहित है.
ग्रामीणों में है उत्साह
कल होने वाले पीएम मोदी के चुनावी सभा को देखते हुए बीजेपी जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है, और बस्तर लोकसभा के साथ ही कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भी लाखों की भीड़ इस सभा में जुटाने की तैयारी में लग गयी है, इधर पहली बार इस क्षेत्र में पहुंच रहे प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को देखते हुए छोटे आमबाल के ग्रामीण काफी उत्साहित है, ग्रामीणों का कहना है कि वह पहली बार नरेंद्र मोदी को अपने गांव में देख रहे हैं, इसके लिए वे काफी उत्साहित है.
पीएम को देखने के लिए है उत्सुक
उनका कहना है कि उनके गांव के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ और देश में मोदी की लहर है, ऐसे में इस बार भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी और यहां के प्रत्याशी की भी जीत होगी, उनका कहना है कि सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री की सभा होनी है, लेकिन उन्हें देखने के लिए वह इतने उत्सुक है कि वह कल सुबह 9 से ही सभा स्थल पहुंच जाएंगे
बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा
इस दौरान लोकसभा चुनाव
की तैयारी को लेकर नरेंद्र मोदी संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ औपचारिक मुलाकात भी करेंगे, किरण देव का कहना है कि जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद जो माहौल छत्तीसगढ़ में देखने को मिला और बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सरकार बनाई, उसी तरह छोटे आमाबाल में पीएम के सभा के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा और केंद्र में तीसरी बार मोदी की सरकार बनेगी और बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी.