Uncategorized

CG Politics : ‘नीयत खोट्टा हैं चंद्रशेखर शुक्ला’… भूपेश बघेल को गोबर चोट्टा कहने वाले नेता पर कांग्रेस प्रवक्ता ने ये क्या कह दिया

रायपुरः  CG Politics  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। राजनांदगांव लोकसभा सीट अंतर्गत कवर्धा शहर के सरदार पटेल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रवेश किया। भाजपा में शामिल होने के बाद चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोबर चोर कहा, शुक्ला ने कहा कि चोरों के साथ काम करने में परेशानी हो रही थी, इसलिए मोदी परिवार में शामिल हुआ हूं। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और शुक्ला को नीयत खोट्टा करार दिया है।

Read More : CG Lok Sabha Chunav 2024: 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, बस्तर में करेंगे जनसभा का आगाज

CG Politics  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने वाले चंद्रशेखर शुक्ला नीयत खोट्टा है। 5 सालों तक भूपेश बघेल की शान में कसीदे पढ़ते थे। दल बदलते ही अनर्गल बयान दे रहे हैं। अपने स्वार्थ के चलते बीजेपी ज्वाइन किया है। प्रदेश की जनता उनको जवाब देगी।

Read More :  रविवार के दिन सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जीवन के सारे कष्ट होंगे दूर, तरक्की के बन रहे योग 

कवर्धा में इन लोगों ने थामा भाजपा का दामन

कवर्धा में भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओं में पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, कांग्रेस के मुंगेली जिला उपाध्यक्ष शोभराम कश्यप, प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री सिद्धार्थ चंद्रा, मनोज कुमार(पार्षद प्रतिनिधि), पार्षद तीजन गेन्ड्रे, पार्षद ममता गेन्ड्रे, पार्षद संजय बर्मन, बिसेन बंजारे, कार्तिक कुमार, काशीराम बैगा, जोगी कांग्रेस से अश्वनी यदू, रंजीत वर्मा समेत दर्जनभर लोग शामिल है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button