Uncategorized

सूर्य ग्रहण के साथ चमकेगी इन तीन राशिवालों की किस्मत, जमकर होगी पैसों की बारिश

नई दिल्ली : Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है। यह ग्रहण मीन राशि में लगने जा रहा है। भारत में सूर्य ग्रहण का समय 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से 2 बजकर 20 मिनट तक है। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। इसी कारण इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : MP के खजुराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज, वीडी शर्मा की जीत तय! अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया 

अमावस्या पर लगेगा ग्रहण

यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और चैत्र महीने की अमावस्‍या को लगेगा। इतना ही नहीं चैत्र नवरात्रि की घटस्‍थापना के मुहूर्त से कुछ देर पहले ही यह सूर्य ग्रहण समाप्‍त होगा। ऐसे में लोगों के मन में घटस्‍थापना और नवरात्रि पूजा को लेकर भी असमंजस है। हालांकि भारत में दिखाई ना देने से नवरात्रि पूजा और घटस्‍थापना पर सूर्य ग्रहण का कोई असर नहीं होगा। लेकिन इस सूर्य ग्रहण का राशियों पर शुभ-अशुभ असर रहेगा।

सूर्य ग्रहण पर चमकेगी इन राशिवालों की किस्मत

मेष राशि

Surya Grahan 2024:  साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए बहुत शुभ फलदायी है। यह ग्रहण इन लोगों के सपने पूरे कर सकता है. बिजनेस करने वालों को बड़ा लाभ देगा। जो लोग नया काम शुरू करने जा रहे हैं, उन्‍हें सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यह समय धन-दौलत दिलाएगा। जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : SRH vs CSK Highlights: नीतीश रेड्डी के छक्के ने चेन्नई सुपरकिंग्स को किया फिनिश, जीत की पटरी पर लौटे हैदराबाद के ‘सनराइजर्स’ 

वृषभ राशि

8 अप्रैल को चैत्र अमावस्‍या पर लग रहा सूर्य वृषभ वालों के लिए बहुत लाभकारी माना जा रहा है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको अच्छी नौकरी प्राप्त होगी। नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। मौजूदा नौकरी में प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं। यह समय करियर में ऊंचाइयां देगा। साथ ही आप बचत करने में सफल रहेंगे। सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम करने वालों को बड़ा लाभ हो सकता है।

मकर राशि

Surya Grahan 2024:  नवरात्रि घटस्‍थापना से पहले लग रहा सूर्य ग्रहण मकर राशि वालों के लिए भी शुभ है। यह इन जातकों के लिए गोल्‍डन पीरियड की शुरुआत कर सकता है। कोई खुशखबरी मिल सकती है। किसी महतऐ्‍वपूर्ण काम में सफलता मिल सकती है। आर्थिक उन्‍नति होगी। आपके जीवन में सुख, समृद्धि बढ़ेगी। आप आनंदपूर्वक समय बिताएंगे।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button