DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दो दिन बाद अकाउंट में आएगा वेतन वृद्धि का बढ़ा हुआ पैसा
नई दिल्ली: DA Hike Latest News लोकसभा चुनाव से पहले एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत 30 मार्च को बढ़ा हुआ वेतन और एरियर मिलने वाला है। यानी कर्मचारियों के लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा हुआ वेतन का फायदा मिलेगा।
4 प्रतिशत डीए में वृद्धि
DA Hike Latest News आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान था। जिसके बाद अब 30 मार्च को डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि होगा। बढ़ा हुआ वेतन जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। सभी कर्मचारियों को अप्रैल महीने तक का वेतन बढ़ा हुआ भुगतान किया जाएगा।
आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के साथ ही हाउस रेंट अलाउंस में भी वृद्धि की गई है। जिसमें शहर के वर्गीकरण के आधार पर, कर्मचारियों को 30 प्रतिशत तक एचआरए मिल सकता है। डीए बढ़ोतरी करने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए विभिन्न विशेष भत्तों में वृद्धि होती है. जैसे चाइल्ड केयर भत्ता, बाल शिक्षा भत्ता, छात्रावास सब्सिडी, स्थानांतरण पर यात्रा भत्ता, ड्रेस भत्ता, ग्रेच्युटी सीलिंग और माइलेज भत्ता।