Bollywood Actor Govinda joins NDA : शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुए अभिनेता गोविंदा, यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/03/shinde-1-ZLDsHR-709x470.jpeg)
Bollywood Actor Govinda joins NDA : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। तो वहीं बीजेपी बॉलीवुड अभिनेताओं पर दाव लगाते हुए लोकसभा में टिकट दे रही है। महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन ‘महायुति’ सीट शेयरिंग तय करने के बाद आज सुबह घोषणा की तैयारी में था। ऐसे में अभिनेता गोविंदा के एनडीए में शामिल होने की चर्चा होने लगी। एकनाथ शिंदे की सेना के नेता कृष्णा हेगड़े ने मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर अभिनेता गोविंदा से मुलाकात की। जिसके बाद गोविंदा ने एकनाथ गुट वाली शिवसेना को ज्वाइन कर लिया। अब ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई नॉर्थ वेस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें, यहां से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर मैदान में हैं। एक हफ्ते में गोविंदा की एकनाथ शिंदे से यह दूसरी मुलाकात है। बुधवार को शिंदे खेमे के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने गोविंदा से उनके आवास पर मुलाकात कर फिर एनडीए में शामिल हुए है।
बता दें कि 2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस के बैनर तले मुंबई उत्तर लोकसभा से चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाईक को हराया था। हालाँकि, बाद में गोविंदा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए कांग्रेस पार्टी और राजनीति से नाता तोड़ लिया।