छत्तीसगढ़
कवर्धा शहर में कल सुबह निकलेगी गौ-प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा*गौमाता-राष्ट्रमातागौ माता की जय हो ! गौ हत्या बन्द हो ।।ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य भगवान श्री श्री 1008 स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आव्हान पर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित किये जाने हेतु गौ-प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा उनके द्वारा श्रीवृन्दावन धाम से दिल्ली तक किया जा रहा हैं। जिस तारतम्य में कवर्धा के सभी मंदिरों में भी पदयात्रा आयोजित हैं। जो पदयात्रा फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी, कल रविवार, प्रातः 08 बजे (दिनाँक- 24 मार्च 2024 को) धर्म नगरी कवर्धा के माँ महामाया मन्दिर से प्रारम्भ होकर समस्त मंदिरों तक पहुँचा जाएगा, जिसमे आप सभी सनातनी अपने इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।नोट : समय का विशेष ध्यान रखें, क्योकि श्री शंकराचार्य स्वामी जी महाराज प्रतिदिन इसी समय से यात्रा प्रारम्भ करते हैं।उमंग पांडेय ट्रस्टीश्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240323-WA0044-780x470.jpg)