हमें वोट मांगने की शुरुआत अपने घर से अपने परिवार से करनी है: राजेंद्र साहू
हमें वोट मांगने की शुरुआत अपने घर से अपने परिवार से करनी है: राजेंद्र साहू
दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा राजीव भवन कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी प्रकोष्ठों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी लोकसभा हेतु रोड मैप तैयार कर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप गई ब्लॉक स्तर, वार्ड स्तार ,बूथ स्तरीय एवं वार्ड समन्वयक स्तर पर जवाबदेही तय की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी वरिष्ठ जनों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल ने स्वागत भाषण में कांग्रेस जनों को एकजुटता के साथ भाजपा के फैलाएं झूठ का पर्दाफास करने के लिए तैयार रहने को कहा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि हमें बूथ स्तर पर लोगों के बीच जाना होगा एवं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए वादा खिलाफी को लोगों को बताना होगा। कांग्रेस के लिए एक-एक सीट कीमती है ,दुर्ग की सीट हमें जितनी है ,दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू सहज सरल व्यक्तित्व के धनी है एवं सदैव लोगों के बीच उपस्थित रहकर उनके दुख सुख में साथ देते हैं। लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें वोट मांगने की शुरुआत अपने घर से अपने परिवार से करनी है अपनी माता बहनों को इसके लिए प्रेरित करना है, आज विगत 10 वर्षों में भारत हर मामले में पिछड़ा हुआ है केवल कुछ पूंजीपति ही इस देश का अधिकतम पैसा अपने पास रखे हुए हैं , संवैधानिक रूप से भी देश में विसंगति है इन सबको दूर करने के लिए कांग्रेस से एक विकल्प है जो पिछले 70 साल में देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है हमें इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए दुर्ग सदैव ही कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है उसे फिर से वापस हासिल कर केंद्र में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करना है।
आभार प्रदर्शन मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद ने किया। इस कार्यक्रम में अरुण वोरा, राजेन्द्र साहू, गया पटेल, आरएन वर्मा, कमल नारायण रुंगटा, महेंद्र सक्सेरिया, सुशील भारद्वाज, संदीप वोरा, मोहित वालदे, विमल यादव, बृजमोहन तिवारी, सय्यद अनीस राजा, दुष्यंत देवांगन, हेमा साहू, निकिता मिलिंद, दीपक सिंह, ज्ञानेश्वर बांगडे, परमजीत सिंह भुई ,अनूप वर्मा, बसंत खिलाड़ी, जगमोहन ढीमर,फिरोज खान, ज्ञानेंद्र देवांगन, सनी साहू, ,सत्यवती वर्मा, एनी पीटर, अनिल केसरवानी, पासी अली, फतेह सिंह भाटिया, यश बकलीवाल, विजय साहू, केशव साह,रमीज़ रजा, राहुल शर्मा ,गोल्डी ,राज देवांगन राहुल यादव अली असगर, भरत दास मानिकपुरी, निखिल खिचडिय़ा,ू सोनू साहू चिराग शर्मा एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।