महिला महाविद्यालय की छात्रों के ईस्ट जोन युनिवर्सिटी स्पर्धा में मिला प्रथम स्थान
भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्रा अर्चना शोम एम.एस.सी माईक्रोबायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर को ईस्ट जोन युनिवर्सिटी स्पर्धाओं जिनका आयोजन गुवाहाटी असम में किया गया था, में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इन्हें विगत दिवस हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 15 हजार रूपये के नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया, तथा महाविद्यालय की छात्रा कु.प्रीति यादव एम.कॉम अंतिम वर्ष को ईस्ट जोन युनिवर्सिटी प्रतिस्पर्धाओं में द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ जिसका आयोजन जौनपुर उ.प्र. में किया गया था, इन्हें भी सम्मान समारोह में 12 हजार रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है। यह पुरूस्कार छात्राओं को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक दुर्ग अरूण वोरा द्वारा प्रदत्त किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.संध्या मदन मोहन, प्रबंधन प्रतिनिधि सुरेन्द्र गुप्ता, कु.सोनाली सहित समस्त प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने इन छात्राओं को बधाई दी है।