श्रीमति इंदिरा गांधी की शहादत दुनिया कभी भूल नहीं सकती

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूदीन कुरैशी ने पावर हाउस भिलाई ओवर ब्रिज के नीचे स्थापित शहीद श्रीमति इंदिरा गांधी के 35वीं शहादत दिवस पर बदरूदीन कुरैशी पूर्व मंत्री, ग्रामीण कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति तुलसी साहू पर्व महापौर नीता लोधी रमाकांत देशलहरे ने माल्यअपर्ण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कुरैशी ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के कार्यकाल में क्रांतिकारी कदम उठाया। राजा महराजाओं का प्रिवीपर्श खतम किया, बैंक का राष्ट्रीयकरण कर गरीबों के लिए बैंकों का दरवाजा खोला, पाकिस्तान से बंाग्लादेश को आजाद किया, पाकिस्तान के 50 हजार सैंनिकों ने हमारे देश के सैंनिकों के सामने आत्म समपर्ण किया, सेठ साहूकारों के पास गरीब किसानों श्रमिकों की जमीन-जेवर गिरवी थे उसे साहूकारों से निशुल्क: वापस कराया। इस प्रकार देश हित में ऐतिहासिक कदम उठाया जिसे दुनिया का कोई देश और व्यक्ति नकार नहीं सकता। शहादत दिवस में उपस्थित समयलाल साहू, राजेन्द्र अपाले, सज्जाद हुसैन, चैतन्य, के.पाप राव, एम.के. राव, शिवराम बंधु, राजीव यादव, प्रेमकुमार, लोकश राव, बी.रमण मूर्ति, आर. राम बाबू, कर्मप्रकाश, मोहन्ना, संदीप द्विवेदी प्रभाकर, यशवंत, तारीक खान, बबलू प्रसाद थे।