कवर्धा

मुस्लिम समाज कवर्धा ने भी स्व साधराम यादव के परिवार के लिये 1 करोड़ मुआवजा व न्याययिक जाँच की मांग माननीय मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

माननीय श्री विष्णुदेव साय जी
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
द्वारा :- श्रीमान कलेक्टर महोदय कवर्धा जिला कबीरधाम

विषय:- कबीरधाम जिला के अंतर्गत विकास खंड बोडला के ग्राम लालपुरकला में गौ सेवक साधराम यादव के निर्मम हत्या का CBI जाँच कराये जाने बाबत् ।
महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि स्व. साधराम यादव ग्राम लालपुरकला, वि.ख. बोडला, जिला कबीरधाम का निवासी था, जो कि बहुत सीधा साधा एवं गौ सेवा का कार्य करता था। जिन्हें दिनांक 20.01.2024 को रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर 05 लडको को गिरफ्तार किया है लेकिन हत्या करने वाले आरोपी वही 05 लड़के है इसका पता नहीं चल पाया है साथ ही स्व.साधराम यादव जी हत्या किस कारण से की गई इसका भी खुलासा आज तक पुलिस द्वारा नहीं की गई है । सीधेसाधे परिवार के मुखिया की निर्मम हत्या कि घटना से समाज में आक्रोश है तथा उनके व्यक्तित्व को देखते हुए दुखी भी है ।
अतः मुस्लिम समाज कवर्धा उक्त परिवार को न्याय दिलाने हेतु निम्न मांगे आप के समक्ष प्रस्तुत है। आशा है कि आप हमारे निम्न मांगों के प्रति तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए जरूर पूरा करेंगे l

  1. स्व. साधराम यादव की हत्या का CBI या CID से निष्पक्ष जाँच कराई जाये ।
  2. मृतक परिवार को मुआवजा के रूप में कम से कम 1 करोड़ की राशि शासन की ओर से तत्काल उपलब्ध कराई जाये ताकि पारिवारिक व्यवस्था में सुधार हो सके।
  3. मृतक परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिया जाये ताकि वह अपने परिवार का सही ढंग से भरण पोषण कर सके।
    हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उक्त मांगों पर गंभीरता से विचार कर समाज के भावनाओं का सम्मान करते हुए उचित कार्यवाही कर मृतक परिवार को न्याय दिलाने का कष्ट करेंगे।

Related Articles

Back to top button