पंडरिया के शासकीय सर्व समाज सामुदायिक भवन पर बेजा कब्जा का प्रकरण थाना पहुचा
पंडरिया – पंडरिया के वार्ड क्रमांक 15 में सार्वजनिक हित के लिए नवनिर्मित सर्व समाज सामुदायिक भवन पर भवन लोकार्पण से पूर्व बेजुबान सेवा समिति के सुमीत तिवारी द्वारा बेजा कब्जा करने के नियत से शासकीय भवन का ताला तोड़कर पशु रख लिया गया है जिसकी जानकरी वार्ड पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र के माध्यम से 2 फरवरी को दिया गया परन्तु शासकीय भवन पर बेजा कब्जा जैसे गम्भीर मसले पर सीएमओ द्वारा चिठ्ठी – चिठ्ठी का खेल खेलना प्रारंभ कर लिया गया, सीएमओ के उदासीन रवैय्ये पर 3 फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने कड़ा रुख अपनाया जिसके उपरांत मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने उक्त प्रकरण पर पंडरिया थाना में वैधानिक कार्यवाही की मांग करते हुए लिखित में विभागीय पत्र सौपा है।
तहसीलदार , थाना प्रभारी एवं सीएमओ ने लॉ एंड ऑर्डर के लिए किया मन्त्रणा
पंडरिया के वार्ड 15 में नवनिर्मित शासकीय सर्व समाज सामुदायिक भवन पर बेजुबान सेवा समिति के सुमीत तिवारी द्वारा अवैधानिक तरीके से बेजा कब्जा किये जाने से पंडरिया में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था धराशाई हो गया है । नगर पालिका क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ जाने की अंदेशा के मद्देनजर नगर पालिका कार्यालय में नायब तहसीलदार संजय मोध्या ,थाना प्रभारी प्रशिक्षु डी एस पी अमृता पैकरा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल सिंह ठाकुर का मुख्य नगर पालिका अधिकारी कक्ष में 3 फरवरी को गुप्त मन्त्रणा हुई जिसके बाद पंडरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल सिंह ठाकुर ने शासकीय भवन में जबरदस्ती ताला तोड़कर बेजा कब्जा करने वाले सुमीत तिवारी के खिलाफ विभागीय लिखित शिकायत पत्र पंडरिया पुलिस थाना में दिया है।
- नायाब तहसीलदार ने किया सामुदायिक भवन का निरीक्षण जहा तीन गाय बंधे मिले
पंडरिया के नायब तहसीलदार संजय मोध्या , नगर पालिका अध्यक्ष राजिंन गायकवाड़ और वार्ड पार्षद पदमनी संजू तिवारी ने वार्ड क्रमांक 15 के नवनिर्मित शासकीय सर्व समाज सामुदायिक भवन का 3 फरवरी को निरीक्षण किया गया है, निरीक्षण के दरमियान शासकीय भवन पर जबरदस्ती ताला तोड़कर रखे गए तीन बछड़े मिले तथा नवनिर्मित भवन पर गउ के गोबर एवं चारा भी बिखरा हुआ था।
सार्वजनिक हित की बलि चढ़ाने में षणयंत्र किसका
सार्वजनिक हित के लिए नवनिर्मित सर्व समाज सामुदायिक भवन पर सुमीत तिवारी द्वारा किये गए बेजा कब्जा को किसका संरक्षण प्राप्त है यह भी नगरवासी जानने की कोशिश कर रहे है।
बुद्धजीवियों के अनुसार नगर में सार्वजनिक हित के लिए बने सर्व समाज सामुदायिक भवन में बेजा कब्जा होना मतलब सार्वजनिक हित की बलि है जिसे विधायक भावना बोहरा का समर्थन मिलना नगर वासीयो के गले मे नही उतर रहा है इसलिए जागरूक नागरिकों के मन मे सवाल उठ रहा है कि इस षणयंत्र का सूत्रधर कौन है।
विधायक के नाम का दुरुपयोग, भावना बोहरा की छवि हो रही धूमिल
बेजुबान सेवा समिति के सुमीत तिवारी द्वारा सर्व समाज सामुदायिक भवन में बेजा कब्जा करने से पूर्व उक्त भवन को पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा उन्हें प्रदान करने का ढिंढोरा पीटा गया था जिसके बाद शासकीय भवन का जबरदस्ती ताला तोड़कर भवन पर बलात कब्जा कर लिया गया है।
इस अवैधानिक कार्य को विधायक भावना बोहरा का संरक्षण प्राप्त है या नही यह तो पर्दे के पीछे है परंतु सत्ताधारी दल के नेता द्वारा शासकीय भवन पर बेजा कब्जा किये जाने से विधायक भावना बोहरा की छवि दागदार हो रही है जिससे इनकार नही किया जा सकता।