अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में बर्फीली हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को कुछ राहत मिली है। पिछले दो दिनों में ठंड में कमी आई है। वही दूसरी तरफ सोमवार और मंगलवार की रात एमपी के 27 जिलों में तापमान 27 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ कई जिलों में बुधवार के दिन को बादल छाए रहे। ऐसे में उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रहीभारी बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई देने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा एमपी के इन जिलों में ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि अलग-अलग क्षेत्र में बने मौसम सिस्टम की वजह से इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है।
बीते दिन मौसम का हाल
बता दें मौसम विभाग ने बीते गुरुवार के दिन एमपी के अधिकांश शहरों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है। वहीं दूसरी और कहीं घना कोहरा छाए रहने का चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में प्रदेश के ये जिले भिंड, मुरैना और ग्वालियर में कहीं-कहीं घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50M से 500 M के बीच रह सकती है। जबकि एमपी के ये शहर दतिया, मऊगंज, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा रहने से दृश्यता 200 से 800 मीटर के बीच बने रहने का आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज के दिन भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
MP में इन जिलों का तापमान
प्रदेश के इन जिलों में टीकमगढ़ में अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम, मलाजखंड में अधिकतम 26.0 और 11.2 न्यूनतम , गुना में 26.4-13.4, सतना 26.8-11.9, धार 26.9-13.0, उमरिाय 26.9-12.3, सागर 27.0-11.6, सीधी 27.0-12.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा दमोह 27.8-12.5, नर्मदापुरम 28.0-13.6, नरसिंहपुर 28.0-11.4, रतलाम 28.2-11.0, मंडला 28.2-11.5, सिवनी 28.6- छिंदवाड़ा 27.2-11.0, बैतूल 27.5-11.5,13.0, खंडवा 29.1-11.4, जबकि खरगोन का अधिकतम पारा 29.6 और न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।