छत्तीसगढ़
श्री अमर अग्रवाल : देश, प्रदेशवासियों से आग्रह है की 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाएं.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240121-WA0028-720x470.jpg)
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर – पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल विधायक स्मार्ट सिटी बिलासपुर.
वर्षों की प्रतीक्षा बाद 22 जनवरी 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपस्थिति में अयोध्या के भव्य नव्य मंदिर में प्रभु श्रीरामलला विराज रहे हैं.
आप सभी देश एवं प्रदेशवासियों से आग्रह है की 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाऐ अपने घरों में रंगोली सजाएं और दिव्य रामज्योति जलाकर इस पावन दिन को मंगलमय बनाएं, साथ ही आप सभी को श्री राम मंदिर प्राण – प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जय श्री राम 🪷🌻💐🌻🪷