प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 15 जनवरी को
कवर्धा, 12 जनवरी 2024। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में प्रगति होम केयर प्राईवेट लिमि., हर्ष विला 03, देवपुरी, रायपुर द्वारा पद नर्स के 20 पद (न्यून.शैक्ष.यो. बी.एस.सी. (नर्सिग)/जीएनएम/ एनएनएम उत्तीर्ण, वेतन रू. 15,000-20,000, आयुसीमा 18 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र रायपुर), मोबीलाईजर के 10 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रू. 10,000, आयुसीमा 18 से 45 वर्ष, कार्यक्षेत्र रायपुर), केयर टेकर के 30 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 08वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रू. 10,000-12,000, आयुसीमा 18 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र रायपुर) पर भर्ती किया जाना है। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।
जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।