सिम्स में पेयजल के लिए 20 वाटर कूलर उपलब्ध. एमआरडी कक्ष सहित अन्य जगहों पर की गई 3 सीटर वाली 85 नई कुर्सियों की व्यवस्था.

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ बिलासपुर – 96 91 444 583
बिलासपुर – संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में पीने के पानी के लिए 2 नग बड़े 40 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर लगाये गये है।
वर्तमान में 20 नग वाटर कूलर स्थापित है। बैठक व्यवस्था सहित डस्टबीन, वाटर कूलर, साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। फिलहाल अस्पताल में 85 कुर्सियां लाई गई है, जिसमें 255 व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था हैं, जबकि तीन सीट वाली 15 और कुर्सियां जल्द ही आने वाली है। इनमें से 35 कुर्सियां चिकित्सालय के एमआरडी (पंजीयन कक्ष) में लगाई गई है, जिसमें एक ही समय में 105 लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं, अन्य कुर्सियों को ब्लड सैम्पल कलेक्शन सेंटर व स्त्री रोग विभाग में लगवाया गया है। प्रबंधन द्वारा अस्पताल में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
अस्पताल के लिए एसबीआई द्वारा सीएसआर मद से 500 नग छोटे डस्टबीन (हर बैड के साथ रखने के लिए), 12 नग आउट डोर बड़े डस्टबीन उपलब्ध कराया गया हैं। अस्पताल में गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।