देश दुनिया

भारत में सस्ते हो गए Vivo के ये दो जबरदस्त स्मार्टफोन्स, भरभर कर मिलते हैं फीचर्स, ऑफर केवल 31 दिसंबर तक

नई दिल्ली. Vivo T2 और Vivo Y56 की कीमतों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये जानकारी खुद कंपनी की ओर से दी गई है. दोनों फोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट देश में 31 दिसंबर तक वैलिड होंगे. डिस्काउंट का फायदा ग्राहक फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से उठा पाएंगे. Vivo T2 और Vivo Y56 क्रमश: Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर के साथ आते हैं.

Vivo T2 की बात करें तो इसके 6GB/128GB मॉडल को 18,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया धा. फिलहाल डिस्काउंट के बाद ये वेरिएंट्स क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये में उपलब्ध होंगे. ग्राहक Vivo T2 पर इंडसइंड बैंक, यस बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों के साथ 1,500 रुपये तक कैशबैक भी पा सकेंगे.Vivo T2 के फीचर्स की बात करें ये तो ये फोन AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है. साथ ही इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर भी मिलता है. इस स्मार्टफोन में OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा भी मिलता है. इस फोन की बैटरी 4500mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता हैVivo Y56 की कीमत
Vivo Y56 के 4GB/128GB वेरिएंट को 16,999 रुपये में और 8GB + 128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये फोन डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में मिलेगा. ग्राहक ICICI बैंक, येस बैंक, इंडसइंड बैंक और वन कार्ड के साथ 1,000 रुपये तक कैशबैक भी पा सकेंगे. नई कीमतों में ग्राहक फोन्स को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और नियरबाय रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे. ये ऑफर 31 दिसंबर तक लागू होगा.Vivo Y56 के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन 6.58-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है. इस फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा भी मिलता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

Related Articles

Back to top button