निर्भया कांड के 11 साल: 4 को फांसी, 1 ने दी जान, रिहा हुआ नाबालिग अभी कहां है, क्या शादी कर ली है
नई दिल्ली: 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली की सर्द रात में जिस निर्भया कांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था, कल उसकी बरसी है. 16 दिसंबर को निर्भया संग दरिंदगी करने वाले 6 दोषियों में से 4 को फांसी की सजा मिल चुकी है, एक ने आत्महत्या कर ली थी और एक जो नाबालिग था, जुवेनाइल होने की वजह से रिहा होकर अब वह आम आदमी की जिंदगी जी रहा है. 16 दिसंबर की रात को 23 साल की पेरामेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में 6 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था. 7 साल चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 20 मार्च 2020 को निर्भया गैंगरेप के चार गुनहगारों को तो फांसी पर लटका दिया गया. मगर वह नाबालिग गुनहगार जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने निर्भया के साथ सबसे ज्यादा दरिंदगी की और अन्य को उकसाया भी था, वह नाबालिग 3 साल की सजा काटकर रिहा हो गया. 16 दिसंबर 2023 को निर्भया कांड के 11 साल होने जा रहे हैं. ऐसे में आपको आज बताने जा रहे हैं कि वह नाबालिग शख्स इस वक्त कहां है और किस तरह की जिंदगी जी रहा है. क्या उसने शादी कर ली है? अगर शादी कर ली है तो उसके कितने बच्चे हैं? उसके परिवार में मां-बाप और भाई-बहनों का क्या हाल है?निर्भया के चार दोषियों पवन, विनय, मुकेश, अक्षय को उनके किए की सजा मिल गई है. 20 मार्च, 2020 को तड़के 05.30 बजे निर्भया रेप केस के 4 गुनहगारों को फांसी पर लटका दिया गया. निर्भया को इंसाफ देने और गुनहगारों को फांसी देने में सात साल का समय लग गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सभी छह लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था, जिसमें एक नाबालिग आरोपी पर जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. निर्भया कांड का एक आरोपी राम सिंह ने जेल में ही खुदकुशी कर ली थी. जबकि, नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट से केवल तीन साल की सजा हुई थी और इस तरह वह छह साल पहले तिहाड़ से रिहा हो गया था.