अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बैठक.. सम्मेलन की तैयारियों के बारे में हुई चर्चा…
-अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की उर्वशी पाठक के यहां हुई आज की बैठक में सम्मेलन की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई।
रायपुर में 18दिसंबर सम्मेलन में अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा युवक युवतियों के लिए फॉर्म भरने एवम हर जगह अधिक से अधिक लोगो को जानकारी देने कहा गया। इस सम्मेलन में सभी विप्र समाज के लोगों को आसानी से मिलने, बातचीत करने और एक दूसरे को अच्छे से समझने का अवसर मिलेगा
ब्राह्मण समाज की बैठक में तय किए गए सभी तैयारी संबंधित लोगों को समय-समय पर सूचित किए गए। सम्मेलन में पाठक की अद्यतित जानकारी, अभिप्रेत परिचय सघनता बनाने के लिए ध्यान दिया गया है। सभी अभिभावक, पालक, और मध्यस्थों से अनुरोध है कि वे इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपना सहयोग दें और सभी तरह की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
यह सम्मेलन में इस मंच के माध्यम से जहां सभी विधवा, तलाकशुदा, और अविवाहित युवक युवतियों के लिए एक विवाह योजना है। इसमें भोजन, आवास, और अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी ताकि सभी लोग इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भाग ले सकें।
भाग ले रहें समाज के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं जो समाज के विभिन्न सदस्यों के बीच संवाद, परिचय और सहयोग का माध्यम बनते हैं। यह सम्मेलन अविवाहित युवक-युवतियों, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता व्यक्तियों को अपने जीवनसंगी की खोज में मदद करने का एक सामाजिक मंच है।
यह सम्मेलन 18 दिसंबर 2023 को रायपुर में आयोजित हो रहा है इसमें सम्मेलन की स्थिति,मुंगेली से अधिक से अधिक पंजीकरण, संगठन और व्यवस्था के संदर्भ में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी अविवाहित और विवाहित विधवा, तलाकशुदा व्यक्तियों को फॉर्म भरने का आवागंतुक दिया गया है। इससे सम्मेलन की व्यवस्थाएँ और समय सार्वजनिक कक्षा में उपयोग होने वाले मापदंडों के आधार पर की जा सकेंगी। सम्मेलन में खान-पान और अन्य सुविधाओं की सुविधा भी होगी ताकि सभी भागीदार इसे अच्छी तरह से निभा सकें।
योगेश तिवारी जी ने बताया अखंड ब्राह्मण समाज की बैठक में यह भी तय किया गया कि सम्मेलन के लिए समर्पित कार्यक्रम का अद्यतन और प्रचार कैसे किया जाए। सभी सदस्यों को इसकी जानकारी सुनिश्चित करने के लिए उचित माध्यमों का उपयोग करना चाहिए।
इस विशेष बैठक में शामिल ,अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष एस्ट्रो योगेश तिवारी,उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा,ब्राह्मण समाज उपाध्यक्ष,स्वतंत्र मिश्रा, मंजुला शर्मा प्रदेश सचिव, उर्वशी पाठक जिला अध्यक्ष, कल्पना मिश्रा सचिव, रश्मि तिवारी सचिव, प्रतिमा पांडे कोषाध्यक्ष,मनोज तिवारी उपाध्यक्ष, मनोज मिश्रा सचिव
वतन शर्मा सचिव पं राजू पाठक सहित लोग हुए सम्मिलित हुए।