साउथ से आ रही खतरनाक वेब सीरीज, थ्रिलर और सस्पेंस देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, OTT डेब्यू कर रहा तमिल का बड़ा स्टार
मुंबई. वेब सीरीज ‘द विलेज’ का थ्रिल और सस्पेंस से भरा ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस सीरीज से साउथ स्टार आर्या ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. सीरीज में थ्रिलर-सस्पेंस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन देखने को भी मिल रहा है. यह सीरीज इसी नाम की ग्राफिस नॉवेल पर आधारित है. नॉवेल को अश्विन श्रीवत्संगम, विवेक रंगाचारी और शमिक दासगुप्ता ने लिखा है. ट्रेलर की शुरुआत तीन लोगों की एक खुशहाल फैमिली से होती है, जो बाद में रोड ट्रिप पर निकलते हैं. तीनों बहुत ही एक्साइटेड होते हैं. लेकिन उनकी यह ट्रिप एक खतरनाक मोड़ ले लेती है
मुंबई. वेब सीरीज ‘द विलेज’ का थ्रिल और सस्पेंस से भरा ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस सीरीज से साउथ स्टार आर्या ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. सीरीज में थ्रिलर-सस्पेंस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन देखने को भी मिल रहा है. यह सीरीज इसी नाम की ग्राफिस नॉवेल पर आधारित है. नॉवेल को अश्विन श्रीवत्संगम, विवेक रंगाचारी और शमिक दासगुप्ता ने लिखा है. ट्रेलर की शुरुआत तीन लोगों की एक खुशहाल फैमिली से होती है, जो बाद में रोड ट्रिप पर निकलते हैं. तीनों बहुत ही एक्साइटेड होते हैं. लेकिन उनकी यह ट्रिप एक खतरनाक मोड़ ले लेती है.
गौतम को पता चलता है कि यह काम म्यूटेंट्स ने किया है, तो वह कुछ गांव वालों के साथ अपनी एक आर्मी बनाता है और उन्हें ढूंढ़ने निकल पढ़ता है. इस दौरान कभी डरावने और रोमांचकारी सीन दिखाई देते हैं. डर और घबराहट के माहौल से भरपूर कहानी एक डरावने जंगल, डरावनी सुरंगों और एक डरावने गांव के जरिए सिहरन पैदा कर देने वाली राइड पर लेकर जाती है.द विलेज’ का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेसब्री से इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. यह सीरीज 24 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. सीरीज को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में देखा जा सकता है. यह अंग्रेजी सबटाइटल के साथ स्ट्रीम होगी.