छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अनियमितताओं को लेकर भाजयुमों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया घेराव
दुर्ग। शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त आर्थिक अनियमिताओं व निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर भारतीय जनती युवा मोर्चा की भिलाई शाखा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। प्रदर्शन के पश्चात सौंपे गए ज्ञापन में फीस वृद्धि पर निजी स्कूलों तथा कोचिंग सेंटर्स की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसके लिए नियामक आयोग का गठन किए जाने की मांग उन्होंने की है। विभाग की तकनीकी खराबी के कारण शिक्षा का अधिकार योजना का लाभ लेने से वंचित गरीब बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए फिर से लॉटरी निकालने की मांग भी की गई है। इसके अलावा वर्ष 2012 सो 2014 तक सीपीएस के नाम पर जिले के 600 शिक्षकों के वेतन से कटौती की गई 80 लाख रु. की राशि का हिसाब ज्ञापन में मांगा गया है।