खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र ने ईयूआर रेक आर 350 रेलपातों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भिलाई इस्पात संयंत्र ने ईयूआर रेक आर 350 रेलपातों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र से ईयूआर रेक आर 350 एचटी रेलपातों की पहली खेप को 31 अक्टूबर, 2023 को संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल की लाइन-2 से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र, भारतीय रेलवे और राइट्स (आरआईटीईएस) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस समारोह में, संयंत्र के विभिन्न विभागों से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए। आर-350 एचटी रेक, देश में भारतीय रेलवे को भेजी जाने वाली अपनी तरह की पहली रेक है। आर-350 हीट ट्रीटेड रेल पहले से उत्पादित रेल की तुलना में बेहतर और लंबे समय तक चलने वाली है।

Related Articles

Back to top button