ध्वनि प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण के लिए समितियां गठित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
जिले में ध्वनि प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला एवं अनुभाग स्तर पर समितियां गठित की गई है। ध्वनि प्रदूषण के संबंध में ध्वनि प्रदूषण (विनियमन तथा नियंत्रण) नियम, 2000 एवं छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 के तहत कोलाहल नियंत्रण हेतु यह समितियां गठित की गई है। जिला स्तर पर गठित समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आयुक्त, नगर निगम बिलासपुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मण्डल, बिलासपुर होंगे। अनुभाग स्तर पर गठित समिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अपर आयुक्त नगर निगम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल के प्रतिनिधि होंगे।