मुंगेली
नवरात्रि पर्व पर जेसीस पब्लिक स्कूल में गरबा नृत्य का रंगा रंग कार्यक्रम
नवरात्रि पर्व पर जेसीस पब्लिक स्कूल में गरबा नृत्य का रंगा रंग कार्यक्रम
मुंगेली/वैसे तो नवरात्रि पर्व पर जगह जगह गरबा, जगराता आदि कार्यक्रम होता है ऐसी ही कार्यक्रम मुंगेली के दुर्गा पंडाल या किसी सार्वजनिक स्थानों में भी देखने को मिल रहा है इसी तारतम्य में मुंगेली के जेसीस पब्लिक स्कूल में भी साल भर कुछ न कुछ कार्यक्रम होता रहता है कभी फैशन शो तो कभी मेहंदी कभी डांस योग आदि लेकिन पहली बार स्कूल में गरबा नृत्य का आयोजन रखा गया था जिसमें स्कूल के सभी बच्चे व टीचर भी गरबा नृत्य कर नवरात्रि पर्व मनाया।