छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने मद्य भण्डारण भाण्डागार का किया औचक निरीक्षण
कवर्धा, 07 अक्टूबर 2023। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने शुक्रवार को मद्य भण्डारण भाण्डागार कवर्धा का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री महोबे ने मद्य भण्डारण भाण्डागार के कार्यों की विस्तृत जांच किया गया एवं निर्वाचन 2023 के लिए जारी नियमों के अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जांच के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति आशा सिंह एवं प्रभारी अधिकारी मद्य भाण्डागार श्री अभिनव आनंद बक्शी आब, उपनिरीक्षक उपस्थित थे।