Uncategorized

केन्द्रीय इस्पात सचिव बिनॉय कुमार पहुंचे भिलाई

10 लाख टन रेल की हर हाल में आपूर्ति का किया आह्वान

भिलाई। सेल चेयरमैन ए के चौधरी, संयुक्त सचिव इस्पात मंत्रालय पुनीत कंसल और सेल निदेशक तकनीकी हरिनन्द राय शनिवार को भिलाई पहुंचे

भिलाई इस्पात संयंत्र के अपने दौरे पर भिलाई पधारे। इस दौरानउनके स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट,रायपुरमेँ आगमन पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ ए.के.रथ एवं प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किये अगुवानी करते हुए उन्हें भिलाई लाये जहां सेल चेयरमेन एवं केन्द्रीय सचिव ने भिलाई इस्पात संयंत्र का अवलोकन किये।

इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय के सचिव बिनॉय कुमार, आईएएसने भिलाई बिरादरी को संबोधित करते हुए भारतीय रेलवे को रेल आपूर्ति की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में भिलाई इस्पात संयंत्र के अत्यधिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि 10 लाख टन के रेल ऑर्डर की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा भिलाई की टीम स्पिरिट विजयी होनी  चाहिए। अपने सम्बोधन मे यही  भावना  सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने भी दोहराई। वे एचआरडीसी में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के क्रॉस सेक्शन को संबोधित कर रहे थे।

संयंत्र भ्रमण से पहले, इस्पात सचिव  बिनॉय कुमार, सेल अध्यक्ष  अनिल कुमार चौधरी,संयुक्त सचिव, इस्पात मंत्रालय पुनीत कंसल, आईएएस और सेल निदेशक तकनीकी हरिनंद राय, के साथ संयंत्र स्थित सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर ‘सुरक्षा कवच’ पहुंचे और उन्हे सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। अपनी संयंत्र यात्रा के दौरान, गणमान्य व्यक्तियों ने यूनिवर्सल रेल मिल, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिलतथा स्टील मेल्टिंग शॉप-2 का दौरा किया। संयंत्र भ्रमण के दौरान गणमान्य अतिथियोंद्वारा संयंत्र स्थित श्रम उद्यान मे पौधे रोपित किये।

संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाइयों के अवलोकन के बाद इस्पात सचिव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयंत्र भवन में यूनिवर्सल रेल मिल, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल,  स्टील मेलटिंग शॉप -2 तथा सेल उदय टीम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की।

दोपहर के समय बिनॉय कुमार और गणमान्य अतिथियों ने भारतीय रेलवे की जररूरतों, रेल विकास के लिए पहल और नई सुविधाओं से उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकताओं पर एक प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया और चर्चा में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के कबीसतपथी, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन  के के सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button