छत्तीसगढ़

जश्न ए ज़बाँ एडिशन 4

23 व 24 सितंबर दो दिवसीय वृहद साहित्यिक व सांस्कृतिक महोत्सव…..

मुख्य अतिथियों के द्वारा जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ का किया गया सम्मान

श्री साईनाथ फाउंडेशन के डायरेक्टर आशीष राज सिंघानिया कोआर्डिनेटर वेदांत शर्मा,अभिषेक पांडेय और कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा कराया जा रहा है यह सांस्कृतिक महोत्सव का कार्यक्रम

कवर्धा, 23/09/23 शनिवार को प्रदेश की प्रतिष्ठित संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से वीर सावरकर भवन, कवर्धा में राष्ट्रस्तरीय दो दिवसीय साहित्यिक व सांस्कृतिक महोत्सव जश्न ए ज़बाँ के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया जिसमे 23/09/23 शनिवार को कनिष्क व वरिष्ठ प्रतिभागियों ने अपने अलग-अलग अंदाज से मंच में अपना हुनर व प्रतिभा दिखाया उसके पश्चात् छत्तीसगढ भिलाई से शोरमिष्टा घोस ने भरतनाट्यम दिखा कर अपना प्रतीभा दिखाया फिर मुम्बई महाराष्ट्र से आई मेघा रावुत ने सितार बजाकर लोगो का दिल जीता जिसपे भिलाई से आई पूनम सरपे ने तबला बजाकर उनका साथ दिया इन सब कार्यक्रम के पश्चात सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया…

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो के द्वारा जिला प्रेस क्लब संघ के पत्रकारों को सम्मान किया गया सम्मान के पश्चात आरु साहू के द्वारा रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button