रक्षाबंधन पर मिल रही एक दिन की छुट्टी?
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भाई-बहन एक दूसरे को सुबह राखी बांध देते हैं, फिर पूरा दिन परिवार के साथ कुछ यादगार वक्त बिताते हैं। इस बार अगर आप 31 अगस्त को राखी बांध रहे हैं तो मुहूर्त के मुताबिक लगभग 7 बजे सुबह राखी का पर्व मना लिया जाएगा। उसके बाद पूरे दिन का समय बच जाएगा। ऐसे में एक दिन की छुट्टी को मजेदार तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए कुछ खास जगहों पर जा सकते हैं।अगर रक्षाबंधन के मौके पर परिवार के सारे दोस्त और कजिन एकत्र हो रहे हैं तो किसी रोमांचक जगह की सैर कर सकते हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश की ट्रिप एक दिन में पूरी की जा सकती है। एक दिन पहले रात में हरिद्वार या देहरादून के लिए ट्रेन जाती है, जो सुबह तक आप के गंतव्य तक आपको पहुंचा देगी। सुबह ऋषिकेश में गंगा किनारे स्नान के बाद आरती कर सकते हैं। राखी मनाकर रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग या ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
रक्षाबंधन की एक दिन की छुट्टी के लिए राजस्थान के उदयपुर शहर को घूमने जा सकते हैं। ‘झीलों का शहर’ के नाम से मशहूर उदयपुर में भाई बहन अच्छा वक्त गुजार सकते हैं। यहां बोट आउटिंग, मानसून पैलेस से सूर्यास्त का नजारा बहुत आनंददायी लगता है।