88वां अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के तीसरे और अंतिम दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230825-WA0039-780x470.jpg)
88वां अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के तीसरे और अंतिम दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन। चैंपियनशिप के आखिरी दिन पूजा ने 800 मीटर रेस में स्वर्ण, मुन्नी देवी ने 5000 मीटर रेस मे रजत, अभिषेक ने जेवलीन थ्रो में रजत, प्रिंस राज ने 3000 मीटर के स्टीपल चेज़ में रजत पदक, रवि ने 5000 मीटर रेस मे सिल्वर तथा हरीश ने 10000 मेटर रेस मे रजत तथा 5000 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का हौसला बुलंद, भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने विजेता।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर :- मॉडर्न कोच फ़ैक्टरी, रायबरेली में आयोजित 88वां अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ी पूजा, मुन्नी देवी, राज मिश्रा, व हरीश ने शानदार प्रदर्शन किया । बिलासपुर मण्डल के कमर्शियल विभाग में TCCC के पद पर कार्यरत पूजा ने इस प्रतिष्ठित राट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 800 मीटर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर बिलासपुर एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया है।
5000 मीटर की दौड़ में मुन्नी देवी ने महिलाओं के वर्ग मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक जीता ।
कठिन परिश्रम तथा निरंतर अभ्यास का परिणाम है।
बिलासपुर के कमर्शियल विभाग में TCCC के पद पर तैनात प्रिंसराज मिश्रा ने बाधा दौड़ में सिल्वर पदक जीता, तथा तथा हरीश ने 10000 मीटर रेस मे रजत तथा 5000 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता।
जेवलीन थ्रो में अभिषेक ड्राल ने सिल्वर मेडल जीतकर बिलासपुर का मान बढ़ाया ।
रायबरेली के मॉडर्न कोच फ़ैक्टरी आयोजित तीन दिवसीय 88वां अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन इन खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बाकीअन्य खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरणादायक सिद्धहोगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेके खिलाड़ियों ने कुल 13 पदक जीता, जिसमे स्वर्ण 04, रजत 07 तथा कांस्य पदक 02 रहा ।
पदकों की यह संख्या काफी उत्साहित करने वाली है लेकिन साथ ही आगे इससे भी बेहतर प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी भी इन्हीं खिलाड़ियों की है ।
भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है ।
परिणाम है कि इन खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडी रवि को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।